पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:15 बजे तो दूसरी पाली की 12:15 बजे से
परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू हो रही हैं।
बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होंगी। दो पालियों में परीक्षाएं 27 मार्च तक चलेंगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बीएसए ने परीक्षा में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 2803 परिषदीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इसमें 1819 प्राथमिक, 615 संविलियन और 369 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में 5,33,936 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों की वार्षिक
पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:15 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली की 12:15 से 2:45 बजे तक होगी। इसमें कक्षा एक के सभी विषयों की सिर्फ मौखिक परीक्षा होगी। इसके लिए प्रश्न स्कूल के प्रधानाध्यापकों ने तैयार किया है। जबकि कक्षा दो से तीन तक 50-50 प्रतिशत अंकों की लिखित व मौखिक परीक्षा होगी।
कक्षा चार व पांच में 70 अंक की लिखित और 30 अंक मौखिक परीक्षा होगी। जबकि कक्षा छह से आठ तक केवल लिखित परीक्षा कराई जाएगी प्रश्न पत्रों को जिला स्तर पर तैयार कर स्कूलों को उपलब्ध कराया गया है। सामाजिक विषय व गणित की लिखित परीक्षा के साथ शुरुआत होगी। जबकि 27 मार्च को अंतिम दिन सिर्फ कक्षा एक के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा होगी।
तैयारियां पूरीं
6 20 मार्च से परिषदीय विद्यालयों की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, जो 27 मार्च तक चलेंगी। सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सभी अध्यापकों को पूरी सुचिता के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। 31 मार्च को रिजल्ट वितरित किया जाएगा।
-एआर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी