लखनऊ। सेवानिवृत्त कर्मचारी व पेंशनर्स एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन बहाली, 8वें वेतन आयोग के गठन, पेंशन को आयकर से मुक्त करने की मांग की है। एसोसिएशन ने सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्षों व प्रमुखों को पत्र भेजकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों व पेंशनर्स के मुद्दों को अपने घोषणापत्र में शामिल करने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने राजनीतिक दलों को भेजे पत्र में कहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टियां अपना घोषणापत्र जारी करेंगी। घोषणापत्र में सभी वर्ग की समस्याओं को शामिल किया जाएगा। कर्मचारियों और पेंशनरों की समस्याओं को भी वह इसमें शामिल करें। विभागों में 50 प्रतिशत से ज्यादा आउटसोर्स / संविदा के कर्मचारी काम कर रहे हैं। उनकी न कोई सेवा सुरक्षा है, न ही कोई भविष्य है। उन्होंने कहा है कि निजीकरण की व्यवस्था को समाप्त कर नियमित नियुक्तियां की जाएं। कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनरों के लिए डीए- डीआर मर्जर की घोषणा करते हुए लाभ दिया जाए। पेंशन को आयकर से मुक्त करें और वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में पहले की भांति छूट दी जाए। ब्यूरो
228