लखनऊ। वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मुजफ्फरनगर में हत्या के बाद शिक्षकों से गैरशैक्षणिक काम न लेने की मांग तेज हो गई है।
आम आदमी पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव से मिलकर यह मांग उठाई। आप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव ने कहा कि बोर्ड की कॉपियों को भेजने में किसी भी शिक्षक की ड्यूटी न लगाई जाए। उनको ट्रक, डीसीएम में मजदूरों की भांति कॉपी लेकर न भेजा जाए। उन्होंने मांग कि शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के परिवार को पांच करोड़ की सहायता दी जाए, परिवार के सदस्य को मृतक आश्रित कोटे में क्लास 2 की नौकरी दी जाए और हत्यारोपी पुलिस पर रासुका लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव अजय गुप्ता, डॉ. मुकेश यादव, दुर्गेश कुमार चौधरी, सहदेव शर्मा, शत्रुघ्न प्रताप आदि शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ राजकीय शिक्षक संघ व उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षक अभी भी काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं