प्रयागराज। कर्नलगंज में एक दिन पहले जहर खाने का ड्रामा करने वाले शिक्षक पर ही नहीं, बल्कि उसकी पत्नी पर भी केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि न्यायालय के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश की अवमानना करते हुए आरोपियों ने संबंधित जमीन में मोटर पाइप लगवाया। पुलिस केस दर्जकर जांच – में जुटी है।
रिपोर्ट शिक्षक की पड़ोसी शारदा यादव पत्नी जीडी यादव निवासी छोटा बघाड़ा ने दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि उनका पड़ोसी शिवानी पत्नी सुनील कुशवाहा से जमीन का विवाद चल रहा है। इससे संबधित वाद लंबित हैं। एक वाद में हाईकोर्ट ने स्टे देते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। पूर्व में भी आदेश का उल्लंघन करते हुए
उनका गेट हटवाकर दीवार खड़ी करा दी गई। इस पर अवमानना याचिका दाखिल की गई है। आरोप है कि 19 मार्च को शिवानी व उनके पति सुनील ने जमीन में मोटर पाइप आदि लगा दिया। कर्नलगंज प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि केस दर्जकर जांच की जा रही है।
पूर्व में दर्ज करा चुकी है दो मुकदमे
वादी का आरोप है कि जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने के क्रम में यदि पड़ोसियों की ओर से कराए जा रहे निर्माण का विरोध उसका परिवार करता है तो मुकदमे दर्ज करा दिए जाते हैं। पूर्व में ऐसे ही दो मुकदमे लिखाए जा चुके हैं। इनमें से एक मुकदमा 2021 व दूसरा मुकदमा 2023 में लिखाया गया।