चंदौली : आज बीआरसी बरहनी पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पूर्व वर्ष और इस वर्ष सेवानिवृत हुए कुल 14 शिक्षकों का सम्मान प्रेम पूर्ण और खुशी और गम के मिले-जुले माहौल में किया गया। सभी का हार्दिक वंदन एवं अभिनंदन *अध्यक्ष* उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बरहनी *यश वर्धन सिंह* शिक्षक रहे मौजूद । बीआरसी बरहनी सभगार में BEO SIR और उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।
206
previous post