गोपीगंज। डीघ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय किशनुदेवपुर में शिक्षिका से अभद्रता के मामले में हेडमास्टर अरुण कुमार पांडेय के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। शिक्षिका वैशाली ने तहरीर में आरोप लगाया कि 22 सितंबर 2023 को वह विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने आईं तो उनसे गालीगलौज की गई। नौ नवंबर को भी गालीगलौज करने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। विद्यालय में उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित किया गया। 27 फरवरी को अभिलेख फाड़कर अरुण कुमार पांडेय एवं गीतांजलि कुशवाहा ने उनके साथ अभद्रता की। पुलिस ने शिक्षक और शिक्षिका के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। एक पखवाड़े पहले इसी प्रकरण में हेडमास्टर की तहरीर पर वैशाली और उसके पिता पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
गंजा तस्कर होगा रिहा, 10 हजार का जुर्माना
ज्ञानपुर। एफटीसी द्वितीय की अदालत ने गांजा तस्करी के दोषी को जेल में बीतायी गई अवधि की कारावास के साथ ही 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। भदोही कोतवाली पुलिस ने राजन बिंद निवासी घमहापुर को एक किलो 600 ग्राम नाजायज गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने जेल में उसके बिताई गई अवधि के साथ 10 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।