लखनऊ। लोकसभा चुनाव में इस बार अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजधानी में करीब दो हजार एडेड शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगाने का आदेश जारी किया है। राजधानी में 20 मई को मतदान होना है। माध्यमिक शिक्षक संघ, एकजुट के अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने कहा कि एडेड शिक्षकों की ड्यूटी लगाना गलत है। उधर, कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम ने मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि केकेसी में 29 अप्रैल को अन्य मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। (
203