उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश के सभी परिषदीय व निजी विद्यालयों का समय बदलने की मांग की है। संघ ने कहा कि पूरे प्रदेश में तेज गर्म हवाएं चल रही हैं और धूप भी काफी तीखी हो रही है। इस कारण परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के शिक्षण कार्य पर असर पड़ रहा है, दोपहर में शिक्षण कार्य करना संभव नहीं हो रहा है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि अवकाश के समय दोपहर दो बजे बच्चों को स्कूल से घर जाते वक्त लू व धूप लगने का भी खतरा बना हुआ है। सरकार जल्द सभी परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन करे। स्कूल का समय सुबह 7.30 से दोपहर 12 बजे तक किया जाए।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश के कुछ जिलों में भीषण गर्मी के चलते बीएसए ने स्कूलों के समय में बदलाव किया था, किंतु बेसिक शिक्षा निदेशक ने इसे निरस्त कर दिया। इससे कोई जिला स्तरीय अधिकारी विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव का निर्णय नहीं ले पा रहा है।