दोनों कक्षाओं की टाप टेन की सूची में 18 छात्राएं
राज्य ब्यूरो, जागरण लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में बेटियों ने परचम लहराया है। पूर्व मध्यमा द्वितीय (हाईस्कूल) व उत्तर मध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) की टाप टेन की सूची में कुल 18 छात्राएं हैं।
पूर्व मध्यमा द्वितीय में बहराइच के श्रीराम जानकी शिव संस्कृत विद्यालय की छात्रा मानसी चौरसिया ने 90.07 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। वहीं उत्तर मध्यमा द्वितीय में सुलतानपुर के श्री संस्कृत माध्यमिक विद्यालय की छात्रा पूनम तिवारी ने 82.85 प्रतिशत अंक हासिल कर टाप किया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में शनिवार को उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिवलाल ने परिणाम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्व मध्यमा द्वितीय की परीक्षा में कुल 16,816 विद्यार्थी शामिल हुए और इसमें से 14,701 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। कुल 87.42 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की। पूर्व मध्यमा द्वितीय की मेरिट सूची में दूसरे नंबर पर बहराइच के महाजनान संस्कृत विद्यालय की गरिमा चौरसिया ने 89.28 प्रतिशत अंक और तीसरे नंबर पर सुलतापुर के कमलापति संस्कृत विद्यालय की छात्रा मुस्कान ने 89.07 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। पूर्व मध्यमा द्वितीय की मेरिट सूची में 10 में से आठ छात्राएं हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षा में 11,209 विद्यार्थियों में से 9,707 विद्यार्थी उत्तीर्ण
हुए। कुल 86.83 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं।
उत्तर मध्यमा द्वितीय की मेरिट सूची में दूसरे नंबर पर अमरोहा के श्री मद्दयानंद कन्या विद्यालय की छात्रा गुरमिता ने 80.71 प्रतिशत अंक और तीसरे नंबर पर आईं प्रतापगढ़ के श्री राम टहल विद्यालय की छात्रा रितु सिंह ने 79.92 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं उत्तर मध्यमा द्वितीय की सूची में 10 वें नंबर पर समान अंक पाने के कारण दो छात्राएं हैं। जौनपुर की प्रिंसी व अवंतिका दोनों को 78.77 प्रतिशत अंक मिले हैं। मेरिट सूची में कुल 11 में से 10 छात्राएं हैं।
वहीं उत्तर माध्यमा प्रथम (ग्यारहवीं) में 13,784 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और इसमें से 11,873 विद्यार्थी पास हुए। कुल 86.83 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए। अब शैक्षिक सत्र 2024-25 से ग्यारहवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा खत्म होगी। परीक्षाफल माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की वेब साइट upmssp.com पर देखा जा सकता है।