हनुमानगंज। ब्लॉक संसाधन केंद्र बहादुरपुर अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटवां में कक्षा सात का छात्र दोपहर बारह बजे आशीष प्रजापति बेहोश गया। कक्षाध्यापक ने छात्र को बेंच पर लिटाकर पानी के छींटे मारे और हवा किया। होश आने पर शिक्षक दिनेश मिश्रा ने छात्र को घर पहुंचाया। शिक्षक ने बताया छात्र की तबीयत पहले से खराब चल रही थी।
252