मेरठ, यूपी पुलिस आरक्षी पेपर लीक मामले में एक और मास्टरमाइंड विक्रम पहल को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है और वर्तमान में निलंबित चल रहा है। आरोपी विक्रम पहल गिरोह के सरगना रवि अत्री को संरक्षण और बाकी मदद देता था। आरोपी की पुलिस के लोगों लगी कार को भी पेपर लीक में इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती का पेपर फरवरी 2024 में रवि अत्री गिरोह ने लीक कराया था। इसके बाद इस पेपर को गुरुग्राम के मानेसर स्थित नेचर वेली रिसोर्ट और भोपाल के शिव महाशक्ति रिसोर्ट में 1500 से ज्यादा अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया था। इस संबंध में पेपर लीक की जानकारी होने पर यूपी सरकार ने परीक्षा निरस्त कर दी थी और इसके बाद जांच एसटीएफ को दी थी।
इस मामले में अभी तक एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मुकदमा दर्ज करते हुए अब तक 18 आरोपियों की गिरफ्तारी की है।