पॉलिटेक्निक में अब 10 मई तक युवा कर सकेंगे आवेदन
सोनिक। पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। अब युवा 10 मई तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले आवेदन की तिथि 29 फरवरी थी और 16 मार्च को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी थी। लेकिन चुनाव के चलते उसे बढ़ा दिया गया है।
पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य पीयूष शाक्य ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए निदेशक ने नए प्रवेश के आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। ताकि आवेदकों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। आवेदन करने के बाद परीक्षा की तिथि घोषित होगी। परीक्षा के बाद रैंकिंग के आधार पर काउंसलिंग कराई जाएगी और सीट लॉक कर दाखिला मिलेगा।
उन्होंने बताया कि दही चौकी पॉलिटेक्निक में कुल पांच ट्रेड चल रही हैं। जिसमें कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर सुरक्षा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन अकाउंटेंसी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग शामिल हैं। इन ट्रेडों में अभी 422 छात्र अध्ययनरत हैं। (संवाद