लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के 1.92 करोड़ विद्यार्थियों को निश्शुल्क यूनिफार्म, जूता-मोजा इत्यादि के लिए इंतजार नहीं करना होगा। कोशिश है कि दोबारा जब एक जुलाई से विद्यालय खुलें तो विद्यार्थी नई यूनिफार्म पहनकर ही पहुंचें। अभिभावकों के खाते में 1,200 रुपये की धनराशि भेजने के लिए सभी जिलों से जानकारी मांगी गई है। नए दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के आधार कार्ड बनवाने और बैंक खाते से उसे लिंक कराए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों व न्याय पंचायत केंद्रों पर आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था की गई है। सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से अभिभावकों के बैंक खाते को आधार से लिंक कराएंगे ताकि डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी जा सके। बीते वर्ष 19 जुलाई को प्रत्येक अभिभावक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 1,200 रुपये भेजे गए थे। इससे पहले वर्ष 2022 में अगस्त में यह धनराशि भेजी गई थी। इस बार कोशिश है कि पहले ही धनराशि खाते में भेज दी जाए। चार जून से पहले चुनाव आयोग की अनुमति लेकर धनराशि भेजी जा सकती है।