प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल कई विद्यार्थियों को अभिलेखों में अनुपस्थित कर दिया गया है। अब परिणाम आया तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। ऐसे विद्यार्थी अब ग्रीवांस सेल में शिकायत कर रहे हैं। तीन दिन पहले शुरू हुए ग्रीवांस सेल में अब तक 34 शिकायतें आ चुकी हैं। यह प्रक्रिया
यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों में ग्रीवांस सेल शुरू
महीनेभर चलेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी
बोर्ड) ने 20 अप्रैल को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया था।
उसके बाद बोर्ड में तीन दिन का अवकाश था और 24 अप्रैल से ग्रीवांस सेल शुरू हो गया है। यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ में ग्रीवांस सेल संचालित हैं। वहां पर अंक पत्रों में त्रुटियों से संबंधित आवेदन लिए जा रहे हैं। अब तक आए हुए आवेदनों में कइयों ने अनुपस्थित किए जाने की शिकायत की है। आरोप है कि उन्होंने परीक्षा दी फिर भी उनके परिणाम में अनुपस्थित दर्शाया गया, जिससे वह फेल हो गए हैं। कुछ शिकायतें विषयों को लेकर है। वह जिस विषय की परीक्षा नहीं दिए, वह विषय उनके अंक पत्र में आ गए हैं। कुछ विद्यार्थियों ने प्रैक्टिकल का अंक न जुड़ने की शिकायत की है।
क्षेत्रीय सचिव विभा मिश्रा ने बताया कि इस बार शिकायतें कम आ रही है। परीक्षा शुरू होने से पहले नाम और पिता के नाम की गलतियों में सुधार के लिए मशक्कत की गई थी। इसलिए अब वैसी शिकायतें नहीं आ रही हैं। आने वाली शिकायतों को दिन प्रतिदिन कार्यवाही के लिए आगे बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही त्रुटियों को सुधारा जाएगा