बाबागंज (बहराइच)। परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। विकास क्षेत्र नवाबगंज के परिषदीय उच्च्च प्राथमिक विद्यालयों के सात बच्चों ने सफलता हासिल की है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकसही के छात्र कामरान ने परीक्षा में 150 में से 125 अंक हासिल कर जिले में 5वां, उच्च प्राथमिक विद्यालय बसभरिया के छात्र विशाल कुमार ने 105 अंक हासिल कर 23वां व इसी विद्यालय के छात्र आकाश कुमार ने 191 अंक हासिल कर जिले में 37वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालय विशुनापुर के छात्र अरविंद कुमार ने 86 अंक हासिल कर 42वां, उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुर देवरा के छात्र मोहित कुमार ने 76 व
उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकसही के छात्र कामरान ने हासिल की जिले में पांचवीं रैंक
उच्च प्राथमिक विद्यालय नौव्वागांव की छात्रा रितु ने भी 76 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से जिले में 52वां और उच्च प्राथमिक विद्यालय हकीमगांव के छात्र सोनू ने 75 अंक हासिल कर 53वां स्थान प्राप्त किया है।
बच्चों की इस विशेष उपलब्धि पर बीईओ राधेश्याम वर्मा, एआरपी सुनील कुमार, राकेश मौर्या, विपिन सिंह व निर्मल शुक्ला ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके गुरुजनों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा में आवेदन करने वाले बच्चों के मार्गदर्शन के लिए संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों का एक मोबाइल पर ग्रुप बनाया गया था। जिसमें उनके द्वारा स्वयं व एआरपी साथियों द्वारा परीक्षा की तैयारी से संबंधित
शैक्षिक सामग्रियों प्रेषित की जाती थीं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को
कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के दौरान 12- 12 हजार की चार किस्तों में कुल 48,000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
एक ही विद्यालय के पांच छात्रों को मिली सफलता
फखरपुर (बहराइच)। राष्ट्राय आय व योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय बमियारी के पांच छाओं का चयन हुआ है। योजना के अंतर्गत चयनित बच्चों को अगले चार वर्ष तक हर माह एक हजार रुपये की राशि आगे की पढ़ाई के लिए प्रदान की जाएगी। विद्यालय के शिक्षक अरुण अवस्थी ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा में कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करते हैं। परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों की विशेष कक्षाओं को संचालित करने के साथ ही अवकाश वाले दिन भी कक्षाओं का आयोजन किया गया था। पिछले वर्ष स्कूल के तीन बच्चे चयनित हुए थे। (संवाद)
श्रावस्ती के छात्र भी हुए उत्तीर्ण
जमुनहा (श्रावस्ती)। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 में कंपोजिट विद्यालय जमुनहा के पांच छात्रों का चयन हुआ है। जिन्हें कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष 12,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। चयनित छात्रों में सूरज गुप्ता, चिराग मिश्रा, दुर्गेश कुमार गुप्त, लक्ष्मी साहनी व संतोष कुमार वर्मा शामिल हैं। सभी को बीईओ सहित विद्यालय परिवार ने छात्रों को बधाई दी है।