कानपुर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में शिक्षक भर्ती का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जालसाजों ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फर्जी मेल आईडी बनाकर शहर के इंटर कॉलेजों में नौ शिक्षकों की नियुक्ति करा दी। इनमें से दो ने जॉइन भी कर लिया। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड की प्रतीक्षारत सूची में शामिल शिक्षकों को जिलों में रिक्त पद के अनुसार जॉइन कराने के निर्देश थे।
शातिरों ने 20 अक्तूबर 2023 तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को एक मेल भेजी। इसमें
अभिलेखों की जांच कराए बिना एक शिक्षिका का चार माह का वेतन भी किया जारी
चयनित नौ शिक्षकों के नामों की सूची थी। इसमें रिक्षा पांडेय, विनीता देवी, विनय सिंह, विनीत चौहान, अरविंद सिंह यादव, स्वाति द्विवेदी, आशीष कुमार पांडेय, नितिन कुमार और ज्योति यादव के नाम शामिल थे। पटल सहायक सुनील ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मेल समझकर नियुक्ति पत्र तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्नीलाल
से हस्ताक्षर कराकर कॉलेज प्रबंधन को भेज दिए। इनमें से दो शिक्षिकाओं में रिक्षा पांडेय को आर्यकन्या इंटर कॉलेज गोविंदनगर और विनीता देवी ने मदन मोहन अग्रवाल बालिका इंटर कॉलेज किदवईनगर में ज्वॉइन कर लिया। दोनों को तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक के 20 नवंबर को जारी नियुक्ति पत्र व बोर्ड से आए चयन संबंधी प्रपत्र के आधार पर कार्यभार सौंप दिया गया। शिक्षिका विनीता देवी को चार माह में करीब दो लाख 50 हजार रुपये का वेतन भुगतान कॉलेज से कर दिया गया है। संवाद