नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) सीयूईटी-यूजी के लिए परीक्षा शहर का ब्योरा 5 मई या इससे पूर्व जारी कर सकती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी रविवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर दी।
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि एनटीए के सीयूईटी-यूजी के लिए परीक्षा शहर की सूची
जारी करने के बाद मई के दूसरे सप्ताह में प्रवेशपत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। गौरतलब है कि इससे पूर्व 31 मार्च को यूजीसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दी थी। सीयूईटी-यूजी का आयोजन इस बार 15 मई से 31 मई 2024 के बीच किया जाएगा। यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए संयुक्त परीक्षा का यह तीसरा संस्करण है। एजेंसी