चित्रकूट। परिषदीय विद्यालय के निरीक्षण में 50 से अधिक शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। इनका मानदेय और वेतन रोककर बीएसए ने तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
्रप्रेरणा पोर्टल के जरिए एक से 20 अप्रैल तक विभागीय अधिकारियों, परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया है, जिसमें शिक्षक सहित शिक्षामित्र गैर हाजिर रहे। मऊ की सहायक अध्यापक आसमा बेगम, शिक्षामित्र प्रभादेवी, संजय कुमार, ममता रानी, सुरेखा देवी, सहायक अध्यापक शशिकांत दुबे, प्रियंका केसरी, शिक्षामित्र शिवाकांत, अनुदेशक निर्भय सिंह, शिक्षामित्र संध्या त्रिपाठी, सहाक अध्यापक अंकेश सिंह, राजेश बाबू, शिक्षामित्र शशिकला शुक्ला, सहायक अध्यापक आशीष कुमार मिश्रा व सहायक अध्यापक संदेश सिंह अनुपस्थित मिले।
रामनगर क्षेत्र के निरीक्षण में अनुदेशक प्रिया देवी, महेश कुमार यादव, पूनम सहायक अध्यापक प्रिवेज कुमार, प्रीति वर्मा, अनुदेशक माया देवी, शिक्षामित्र लवलेश, श्याम सिंह, किरन देवी, रामसखा, ललिता देवी, विवेक कुमार मिश्रा, मानिकपुर क्षेत्र के निरीक्षण में शिक्षामित्र सुरेश कुमार, अवधेश कुमार,सहायक अध्यापिका प्रियंका शिक्षामित्र धनराज सिंह, शैलकुमारी, बबिता त्रिपाठी, सहायक अध्यापक विजय बहादुर सिंह, शिक्षामित्र राम निरंजन, राजकुमार, भागवत प्रसाद यादव, सहायक अध्यापक रंधीर सिंह, शिक्षामित्र उर्मिला देवी, अनुदेशक अभय राज, सहायक अध्यापक कामिनी आदि गायब मिलीं।