हाथरस। निर्वाचन आयोग की ओर से मतद्वान ड्यूटी में लगी महिला कार्मिकों के लिए सहूलियत दी गई है। महिला कार्मिक पॉलीटेक्निक परिसर से पोलिंग टीम के साथ रवानगी होने के बाद सीधे बूथ पर पहुंचेंगी। बूथ पर सभी प्रकिया को पूर्ण कर अपने घर जा सकेंगी। मतदान दिवस पर मॉक पोल से पहले बूथ पर पहुंचना पड़ेगा। आयोग के निर्देश पर महिला कार्मिकों को उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में तैनात किया गया है, जिससे कि इस सुविधा का आसानी से लाभ ले सकें। मतदान में लगे कार्मिकों को दिए गए बस्ते में सभी कार्मिकों के पद वार पहचान पत्र दिए गए हैं। पहचान पत्र परं विभागाध्यक्ष द्वारा किए हस्ताक्षर मान्य होंगे। अब तक सहायक निर्वाचन अधिकारी की मुहर व हस्ताक्षर होते थे।
350
previous post