, कन्नौज : पढ़ाई के साथ स्कूल में अगर खेलने और मजे लेने के लिए संसाधन मिलें तो छात्रों को बड़ी खुशी मिलती है। इसको लेकर प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने एक कक्षा में पानी भरा और स्वीमिंग पूल बनाया। इसमें छात्रों ने नहाया और तैरना भी सीखा। पूरा घटनाक्रम इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
उमर्दा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल महसौनापुर में प्रधानाध्यापक वैभव राजपूत ने शुक्रवार को पढ़ाई खत्म होने के बाद बच्चों को स्वीमिंग पूल के बारे में बताया। छात्रों ने स्वीमिंग पूल में नहाने की इच्छा जताई तो प्रधानाध्यापक
ने एक कमरे को स्वीमिंग पूल की तरह बनाने का फैसला किया। पानी को रोकने के लिए दरवाजों पर पालीथिन लगा दी। इसके बाद सबमर्सिबल पंप से पानी भरा। छात्रों ने उसमें नहाया और तैरने के तरीके भी सीखे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि पढ़ाई के साथ छात्रों के लिए खेलकूद व मजे लेने के लिए संसाधन हों तो छात्र रोजाना स्कूल आते हैं। उनको पढ़ाई बोझ नहीं लगती