नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 रविवार को है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा में अनुचित साधनों के इस्तेमाल रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए पूरी बाजू की शर्ट, डिजिटल घड़ी, जूते और हाई हील सेंडिल पहनकर आने पर रोक लगा दी है। नए नियमों के तहत विद्यार्थियों को परीक्षा के पहले एक घंटे और आखिरी के आधे घंटे में ब्रेक नहीं मिलेगा। ब्रेक के बाद छात्र का हर बार बायोमेट्रिक मिलान किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले 24 लाख परीक्षार्थियों के लिए देशभर में 557 शहरों और विदेशों के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
एनटीए महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शाम 5:20 बजे तक चलेगी। उन्होंने कहा कि एनटीए ने कदाचार के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाई है। पारदर्शिता और नकल पर लगाम लगाने के लिए नीट 2024 के नियमों में बदलाव किया है। विद्यार्थियों और निरीक्षण कर्मचारियों के लिए बहुस्तरीय बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के साथ आवेदन पत्र में दी गई जानकारी जांचने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) टूल उपयोग किया जाएगा
एडमिट कार्ड की कॉपी साथ लाएं
एनटीए वेबसाइट से उम्मीदवार को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसकी प्रिंट कॉपी साथ लानी होगी। उसमें छात्र के फोटो, हस्ताक्षर और रोल नंबर बारकोड स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होना जरूरी है।
इन बातों का रखें ध्यान
■ आधी बाजू की शर्ट, सामान्य जूते या चप्पल पहनकर आएं
■ धार्मिक मान्यताओं वाले परिधान होने की स्थिति में डेढ़ से दो घंटे पहले पहुंचने की सलाह
■ पीने के पानी के लिए पारदर्शी बोतल ला सकते हैं