लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन से ई रिक्शे में बैठकर आलमबाग बस स्टेशन जा रही शिक्षिका के पर्स पर बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारा। छीनाझपटी में शिक्षिका सड़क पर जा गिरी और घायल हो गई। इस बीच लुटेरे उनका पर्स लूट ले गए।
अंबेडकरनगर के तुलसीपुर निवासी शिक्षिका बीनू पांडेय शनिवार रात चारबाग स्टेशन पर ट्रेन से उतरी थीं। रात करीब 11 बजे वह ई-रिक्शे से आलमबाग बस अड्डे जा रही थीं। बीनू दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची थीं। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके पर्स पर झपट्टा मारा। उन्होंने पर्स मजबूती से पकड़ लिया। असफल होने पर बदमाश दोबारा से ई रिक्शे के पीछे लग गए। इस बार झपट्टा मार कर बीनू को पर्स समेत सड़क पर गिरा दिया और पर्स छीन कर भाग निकले। ई रिक्शे से गिरने पर बीनू घायल हो गई। इंस्पेक्टर वीरेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक बीनू की तहरीर पर लूट का केस दर्ज किया गया है। बीनू के पर्स में 75 हजार रुपये, मोबाइल फोन, चेन और डेबिट कार्ड था। पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।