श्रावस्ती। ब्लॉक कार्यालय सिरसिया का सोमवार को डीएम ने औचक निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका की जांच करने पर 16 कर्मी नदारद मिले। सभी से स्पष्टीकरण तलब करते हुए डीएम ने वेतन काटने का निर्देश दिया है।
सिरसिया ब्लॉक कार्यालय का डीएम कृतिका शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति पंजिका देखने पर पता चला कि सहायक पंचायत अधिकारी अजीत कुमार जायसवाल, ब्लॉक मिशन मैनेजर महेंद्र कुमार व कृष्ण दीपेश श्रीवास्तव, तकनीकी सहायक सहेंद्र कुमार वर्मा, कमला प्रसाद मिश्र, अभिषेक रमन, आलोक रंजन, रवि प्रकाश, अखिलेश कुमार, सर्वेश कुमार सिंह व ईओ बृजेश कुमार पांडेय नदारद हैं।
डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। वहीं हस्ताक्षर बनाकर नदारद अधिकारियों व कर्मचारियों से बीडीओ को जवाब तलब करने का निर्देश दिया है। इस दौरान मनरेगा रजिस्टर की जांच करने पर एडीओ पंचायत विनोद कुमार अवस्थी, एडीओ कृषि महेंद्र कुमार, पर्यवेक्षक बलवंत चंद्रा, सफाईकर्मी रामू, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता भी नदारद मिले। इन पर कार्रवाई के लिए स्पष्टीकरण तलब किया है।
निरीक्षण के दौरान डीएम को ब्लॉक कार्यालय व परिसर में सफाई व्यवस्था खराब मिली। इस पर बीडीओ को सफाई कराने के साथ ही पटरी से उतरी अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने का
निर्देश दिया। वहीं सिरसिया में संचालित सीडीपीओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित मिली। इस पर डीएम ने संबंधित से जवाब तलब करने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ सिरसिया रामबरन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।