मंझनपुर। जिले के उच्च प्राथमिक
परिषदीय विद्यालयों व कस्तूरबा
विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को
आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया
जाएगा। छात्राएं विपरीत स्थितियों में
अपनी रक्षा कर सकें। इसके लिए
प्रतिदिन 40 मिनट इनको स्कूल में
आत्मरक्षा के गुर सिखाया जाएगा।
रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण
कार्यक्रम का संचालन उच्च प्राथमिक
विद्यालय व कस्तूरबा विद्यालय में
होना है।
महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन
वर्मा ने पत्र जारी कर प्रशिक्षण
कार्यक्रम शुरू करने का निर्देश दिया
है। इसका लाभ कस्तूरबा व उच्च
माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाली
छात्राओं को मिलेगा। स्कूलों में तैनात
अनुदेशक, व्यायाम व खेल शिक्षकों
को विद्यालय आवंटित कर बीएसए,
योजना का संचालन कराएंगे।