सभी स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षक एवं स्टाफ से विनम्र निवेदन है की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां हो रहीं है। सभी विद्यालय लगभग 29 दिन बंद रहेंगे,
तो ध्यान रखें खिड़की दरवाजे बंद करते समय कमरों को अंदर से अच्छी तरह देख ले कोई पक्षी अंदर ना रह जाए अगर रह गया तो 29 दिन मैं उसकी भूख और प्यास से दर्दनाक मौत हो जाएगी इसलिए आपसे हाथ जोड़ विनम्र निवेदन है इस बात का विशेष ध्यान रखें सभी को जीने का पूर्ण अधिकार है,आपकी जरा सी गलती किसी बेजुवान की जान ले सकती है।
जियो और जीने दो
🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️🅿️
* *ग्रीष्म अवकाश विशेष*
साथियों आज हमारे विद्यालय अवकाश उपरांत ग्रीष्मावकाश के लिए बंद हो जाएंगे।
समस्त साथियों से अनुरोध है कि निम्नलिखित बिंदुओं का विशेष रूप से ध्यान दें——–
🅿️विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों से विनम्र निवेदन है कि विद्यालय बंद होने से पूर्व बच्चों को विद्यालय प्रांगण में एकत्र कर लें। देख लें कि सभी बच्चे हैं कमरों में कोई बच्चा नहीं है।खिड़की दरवाजे बंद करते समय कमरों को अंदर से अच्छी तरह देख ले कोई बच्चा कमरे में सो तो नहीं रहा कोई बच्चा शौच अथवा लघु शंका को तो नहीं गया।कोई पशु पक्षी अंदर नहीं रह गया हो।आपसे पुनः विनम्र निवेदन है इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हम सभी कमरों की खिड़की दरवाजे व शौचालय आदि तभी बंद करें जब हम पूर्ण आश्वस्त हो जाएं।
🅿️समस्त कक्षाओं में बच्चों को कुछ ना कुछ ग्रीष्म अवकाश के लिए गृह कार्य अवश्य प्रदान करें
🅿️शिक्षामित्र रसोईया उपस्थिति तथा एमडीएम से संबंधित व अन्य जो भी प्रपत्र ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जमा करना उसे अवश्य पूर्ण कर लें तथा आज ही अनिवार्य रूप से ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जमा कर दें जिससे बाद में परेशान ना होना पड़े
🅿️विद्यालय से आवश्यक प्रपत्र एवं सूचनाओं की फोटो मोबाइल में अवश्य सुरक्षित कर लें जिससे अवकाश में भी यदि कोई सूचना मांगी जा सके तो वह प्रदान किया जा सके जैसे छात्र संख्या एमडीएम की सूचना डीबीटी से संबंधित प्रवेश से संबंधित आदि
🅿️विद्यालय में मौजूद रसोई का सामान विभिन्न प्रकार के महत्वपूर्ण पंजिका एवं अन्य महंगे सामानों को सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष रूप से संरक्षित कर दें
🅿️समस्त साथी कम से कम दो बार अवश्य ताला, खिड़की,दरवाजा बिजली के उपकरण आदि कर लें उसके बाद ही निकले
🅿️यदि विद्यालय में छोटे पेड़ पौधे किचन गार्डन आदि है तो विद्यालय की रसोइया अथवा किसी अभिभावक को उनकी देखरेख सिंचाई आदि के लिए आवश्यक सहज दें
🅿️बच्चों को लू आदि से बचाव की जानकारी प्रदान करते हुए स्वस्थ सुरक्षित ग्रीष्म अवकाश का आनंद लेने हेतु जानकारी अवश्य प्रदान करे
*Exclusive🚩*