दो जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉल की रहेगी सुविधा
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के
स्कूलों में दिए गए टैबलेट के लिए एयरटेल का सिम कार्ड दिया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीएम से अनुमति मिलने के बाद कंपनी से सिम लेकर सभी विद्यालयों को भेज दिया जाएगा। इससे विद्यालयों का कामकाज ऑनलाइन होगा और पढ़ाई भी बेहतर होगी।
जिलेभर में 2839 प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल हैं। 43 पीएम श्री विद्यालयों को छोड़कर अन्य सभी स्कूलों को दो-दो टैबलेट दिसंबर 2023 में दे दिए गए थे।
एक टैबलेट प्रधानाध्यापक और एक वरिष्ठ शिक्षक को दिया गया है। इसका उद्देश्य है कि स्कूलों के सभी
काम ऑनलाइन हो। शिक्षकों की उपस्थिति, एमडीएम का विवरण आदि इसी से दर्ज हो। बच्चों को पढ़ाने के लिए भी इसका प्रयोग किया जाए। शिक्षकों ने इसे ले लिया, लेकिन इसके संचालन को लेकर आनाकानी कर रहे थे। वह इसके लिए इंटरनेट का खर्च मांग रहे थे। ऐसे में
बेसिक शिक्षा विभाग ने 4831 टैबलेट के लिए सिम मुहैया कराने की योजना बनाई। अब सभी को एयरटेल का सिम दिया जाएगा।
साथ ही इसमें दो जीबी डाटा का प्लान रिचार्ज रहेगा। यह सिम बीएसए की आइडी से जारी होगा। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि सिम का खर्च विभाग वहन करेगा। इसमें इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा रहेगी। सभी स्कूलों में इसको चलाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि डीएम से अनुमति के बाद चुनाव बाद सिम मुहैया करा दिए जाएंगे