पीएम और सीएम पर अभद्र टिप्पणी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मुकदमा
मंझनपुर। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया में वायरल करना एक प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका को महंगा पड़ गया। बीईओ ने आरोपी प्रधानाध्यापिका के खिलाफ कोखराज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी। साथ ही बीएसए ने तत्काल प्रभाव से आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर दिया।
सिराथू ब्लॉक के रूप नारायनपुर सैलाबी प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका वर्षा देवी धार्मिक ग्रंथों, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया में वायरल कर रही थी। इसकी जानकारी होने पर बीएसए ने एबीएसए सिराथू को प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एबीएसए ने रविवार को कोखराज कोतवाली में वर्षा के 11 विल्लाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
इसके अलावा 15 मई को एबीएसए के निरीक्षण में प्रधानाध्यापिका ड्यूटी से गैरहाजिर मिली थी। विद्यालय की रसोई में भी गंदगी मिली थी। जांच में मेन्यू के मुताबिक मध्यान्ह भोजन नहीं वितरित किए जाने के आरोप लगे थे। निरीक्षण के समय स्कूल में मात्र 15 बच्चे उपस्थित थे। जबकि एमडीएम पंजिका में रोजाना 50 से अधिक बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जा रही थी। एबीएसए की रिपोर्ट पर सोमवार को बीएसए कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने आरोपी प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया।
–++
कौशाम्बी, भरवारी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल करना सिराथू ब्लॉक के रूप नारायनपुर शैलाबी प्राथमिक स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापिका को महंगा पड़ा। बेसिक शिक्षाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है। खंड शिक्षाधिकारी सिराथू ने कोखराज कोतवाली में आरोपित शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है।

सिराथू ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल रूप नारायनपुर शैलाबी में तैनात प्रधानाध्यापिका वर्षा देवी शनिवार व रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही थी जो सामाजिक सौहार्द के विपरीत था। प्रधानाध्यापिका की कारस्तनी विभाग के अफसरों को पता चला तो अफरातफरी मच गई। बीईओ नीरज कुमार ने प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट बीएसए को दिया। बीईओ की तहरीर पर कोखराज पुलिस ने आरोपित शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एफआईआर के बाद सोमवार को बीएसए कमलेन्द्र कुशवाहा ने प्रधानाध्यापिका वर्षा को निलंबित कर प्रकरण की विभागीय जांच शुरू कर दी
है।
- जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है. वह देश के 52वें चीफ जस्टिस बन गए हैं
- पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग UPSC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
- माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या-5146/2024 प्रतिमा वर्मा व अन्य बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य के सम्बन्ध में।
- शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अन्तर्जनपदीय एवं अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में
- 413 शिक्षकों को मिलेगा जिले से बाहर स्थानांतरण का मौका