सुल्तानपुर, लोकसभा सामन्य निर्वाचन 2024 के छठे चरण में जनपद के पांच शिक्षक कार्मिकों के निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन बाधित किया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह कार्रवाई की है।
बीएसए की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन पांच शिक्षक कार्मिको को निर्वाचन ड्यूटी में अनुपस्थित रहने, निर्वाचन नियमों का उल्लंघन करने के कारण जयसिंहपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय वैदहा की सहायक अध्यापिका श्रद्धा सिंह, धनपतगंज ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरौली के सहायक अध्यापक अखंड प्रताप, धनपतगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जज्जौर के सहायक अध्यापक सुनील यादव, लम्भुआ ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय सरैया की प्रधानाध्यापिका मधुबाला सिंह और कूरेभार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भीख पाण्डेय का पुरवा के सहायक अध्यापक मिथुन कुमार का वेतन तत्काल प्रभाव से
- शीत लहर के दृष्टिगत जनपद में आठवीं तक के विद्यालय में 18 तक अवकाश, लेकिन स्टाफ के लिए यह निर्देश
- शीतलहर के कारण इस जिले में 8वीं तक विद्यालयों में 16 जनवरी तक का अवकाश हुआ घोषित
- समस्त राज्य कर्मचारियों को अपनी चल – अचल सम्पत्ति का विवरण 31 जनवरी 2025 तक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने के संबंध में
- विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने की मांग
- मकर संक्रांति बाद फिर पलटेगा मौसम