लखनऊ, । आईआईटी कानपुर चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ी पहल करने जा रहा है। संस्थान द्वारा एक मेडिकल स्कूल खोलने की योजना है। जिसके साथ 500 बेड वाला सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी संबद्ध होगा। इसे स्कूल ऑफ मेडिसिन रिसर्च एंड टेक्नॉलाजी (एसएमआरटी) नाम दिया गया है। इसके बनने से जहां तमाम मरीजों को गंभीर इलाज उपलब्ध हो सकेगा, वहीं असाध्य बीमारियों पर शोध का कार्य भी यह चिकित्सा संस्थान करेगा। इसके लिए आईआईटी कानपुर की ओर से राज्य सरकार से सहयोग मांगा गया था। सरकार द्वारा इसके लिए 50 करोड़ रुपये दिए जाने के प्रस्ताव को मंगलवार को राज्य कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। एसएमआरटी में ऑनकोलॉजी, कार्डियोलॉजी, कार्डियोवस्कुलर और थोरेसिक सर्जरी, तंत्रिका विज्ञान, न्यूरो सर्जरी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी आदि पाठ्यक्रम संचालित किया जाना प्रस्तावित है।
👇👇👇