एडेड माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के आफलाइन होंगे तबादले
राज्य व्यूरो, जागरण, लखनऊ: अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के स्थानांतरण आफलाइन प्रक्रिया अपनाकर किए जाएंगे। 30 जून तक स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को निर्देश दिए गए हैं कि वह पारदर्शिता के लिए कमेटी का गठन कर सकते हैं। वहीं राजकीय माध्यमिक स्कूलों में आनलाइन माध्यम से स्थानांतरण किए जाएंगे। विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा केके गुप्ता की ओर से आफलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया से संबंधित आदेश गुरुवार को जारी कर दिया गया। आवेदन करने वाले शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को स्कूलों के प्रबंधक अनापत्ति प्रमाण पत्र देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक खाली पदों का ब्योरा जुटाकर इसका सत्यापन करेंगे। फिर नियमानुसार स्थानांतरण किया जाएगा। निराश्रित महिला, असाध्य रोगी, पति-पत्नी दोनों के सरकारी सेवा में हैं तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। नियमों का पालन करते हुए ही स्थानांतरण किया जाएगा। क्योंकि एडेड स्कूलों में शिक्षक व प्रधानाध्यापकों के लिए प्रबंधक से अनापत्ति लेना आवश्यक है, ऐसे में यहां स्थानांतरण आफलाइन माध्यम से ही होंगे।
लखनऊ। एडेड माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों इस बार ऑफ लाइन तबादले किये जाएंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव केके गुप्ता ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि तबादला प्रक्रिया को हर हाल में 30 जून तक पूरी कर ली जाए।
आदेश में कहा गया है कि प्रबंधकों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के बाद डीआईओएस से खाली पदों का ब्योरा लेकर हुए उनका सत्यापन कर लिया जाए। सभी आवेदनों का परीक्षण कर अर्ह अभ्यर्थियों का तबादला किया जाए। महिला,रोगियों को प्राथमिकता दी जाएगी।