लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को राजभवन में 21 जून को होने वाले योग दिवस आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। उन्होंने निर्देश दिया कि आयोजन सिर्फ राजभवन तक न होकर प्रदेश के हर स्कूल, मैदानों, पाकों आदि में वृहद रूप से कराने की व्यवस्था हो।
राज्यपाल ने यह भी निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं, आंगनबाड़ी के बच्चों को भी योग सिखाने की व्यवस्था हो। साथ ही कहा कि खुले मैदान में योगाभ्यास के दौरान यदि बरसात होती है तो मौसम के अनुकूल सहज आसन किए जाएं। मंडलायुक्त लखनऊ मंडल डॉ. रोशन जैकब को निर्देश
दिया कि झुग्गी बस्ती के लोगों को योग से अवश्य जोड़ें, उन्हें योग की सामग्री टी-शर्ट, मैट भी उपलब्ध करवाएं। प्रमुख सचिव आयुष लीना जौहरी ने बताया कि 15 जून से योग सप्ताह शुरू हो जाएगा, इसका समापन 21 जून को योग दिवस पर होगा।
राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर महादेव बोबडे ने योग को जीवन का अंग बनाने की ऑनलाइन शपथ का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की मुहिम की जानकारी दी। उन्होंने लिंक https://rajb- hawanyogapledge.in/ में पंजीकरण कराकर इस मुहिम को सफल बनाने की अपील की।