लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने पेंशन के लिए केंद्र की भांति प्रदेश में भी मेमोरेंडम जारी करने की मांग की है। इसके लिए एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में ज्ञापन दिया है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि केंद्र में पुरानी पेंशन का विकल्प देने के लिए तीन मार्च 2023 को आदेश हुआ है। वैसा ही आदेश यूपी में एक अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञप्ति पदों के लिए जारी करने की मांग की गई है। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी आदि पदाधिकारी शामिल थे
211
previous post