लखनऊ। डीएलएड, बीटीसी, टेट और सीटेट
पास प्रशिक्षुओं को नई शिक्षक भर्ती के लिए अभी
और इंतजार करना पड़ सकता है। डीएलएड
संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशु यादव
के नेतृत्व में प्रशिक्षुओं ने बेसिक शिक्षा निदेशक
प्रताप सिंह बघेल से मुलाकात की। प्रशिक्षुओं ने
बताया कि निदेशक ने कहा कि विभाग के पास
अभी पर्याप्त शिक्षक हैं। ऐसे में नई शिक्षक भर्ती का
कोई प्रस्ताव नहीं है। प्रशिक्षुओं ने बताया कि बेसिक
शिक्षा विभाग में वर्ष 2018 के बाद से नई शिक्षक
भर्ती नहीं आई है। इससे डीएलएड, बीटीसी, टेट व
सीटेट पास अभ्यर्थियों में नाराजगी है। मोर्चा के
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार जल्द नई
शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं करती है तो हम
सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे