बदायूं, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल खुलने में मात्र एक दिन शेष रह गया है। 25 जून से जिले के समस्त परिषदीय स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं। पहले यह स्कूल 18 जून से खुलने थे। अब स्कूल 25 जून से खुलेंगे। इसकी लिए विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी है। 25 जून से शिक्षक,शिक्षामित्र व अनुदेशक स्कूल पहुंचेंगे। जबकि छात्र व छात्राएं 29 जून से स्कूल आएंगे।
हीटबेब के चलते शासन की ओर से बेसिक स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई थी। पहले बेसिक स्कूल 18 जून से खुलने थे। लेकिन शिक्षकों की मांग पर शासन ने 24 जून तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए थे। जिसकी अवधि सोमवार को समाप्त हो रही है। 25 जून से स्कूल खुलने लगेंगे। हालांकि,बच्चों के लिए स्कूल 28 तक बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षकों को स्कूल आना पड़ेगा। स्कूल खुलने के बाद जब बच्चे स्कूल पहुंचेगें तो शिक्षकों द्वारा टीका लगाकर उनका स्वागत किया जाएगा। पहले दिन मध्यान्ह भोजन में हलवा और खीर बच्चों को परोसी जाएगी। इसके साथ ही पहले पांच दिन बच्चों को पर्यावरण संबंधी जानकारियां देकर जागरुक किया जाएगा।