भदैया (सुल्तानपुर)। उच्च प्राथमिक विद्यालय बालमपुर में शनिवार को अध्यापक ने निजी व्यय से सबमर्सिबल पंप लगवाकर पानी की आपूर्ति बहाल कराई। इससे अब विद्यार्थियों को स्वच्छ जल की आपूर्ति मिल रही है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए उच्च प्राथमिक विद्यालय बालमपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजकुमार तिवारी ने छह माह से सफाई कर्मचारी की तैनाती नहीं होने के संबंध में खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से जिला पंचायत राज अधिकारी को पांच जुलाई को पत्र भेजा था। इससे विद्यालय के प्रसाधन और परिसर में व्याप्त गंदगी को निजी व्यय पर बाहर से मजदूर लगाकर सफाई करानी पड़ रही है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने शनिवार को अपने निजी व्यय से विद्यालय में नया सबमर्सिबल पंप लगवाकर प्रसाधन की छत पर ओवरहेड वाटर टैंक से हैंडवाश यूनिट की 10 टोटियों में स्वच्छ जल की आपूर्ति बहाल कराई
272