अयोध्या में नए घाट पर मंगलवार को सरयू खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी।
अमेरिका के टेक्सास में देर शाम तूफान बेरिल ने जमकर कहर बरपाया। …….P11
ये नदियां खतरे के निशान के पार●
● गंगा नदी बदायूं के कचलाब्रिज पर
● शारदा नदी खीरी के पलियाकलां में
● घाघरा बाराबंकी के एल्गिनब्रिज में
● राप्ती नदी बलरामपुर, बूढ़ी राप्ती सिद्धार्थनगर के ककरही
● क्वानो गोण्डा के चन्द्रदीप घाट पर
यूपी के प्रयागराज, अलीगढ़,उन्नाव व झांसी में विशेष निवेश क्षेत्र बनने जा रहा है।…..P02
अंदर
लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश के विभिन्न अंचलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में श्रावस्ती में दो व सीतापुर में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की जान चली गई। पीलीभीत में वायुसेना की मदद लेकर पूरनपुर तहसील में फंसे सभी लोगों को एयरलिफ्ट आपरेशन के जरिये सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए राहत आयुक्त जी.एस.नवीन कुमार ने नेपाल सीमा पर एसडीएफ और पीएसी तैनात किये जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
उधर, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने का आरेंज अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर खिसक गई थी जो कि बुधवार से उत्तर की ओर आएगी और फिर पुरवाई घने बादलों के साथ पूर्वी इलाकों में भारी बारिश देगी। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की मंगलवार को मौत हो गई। प्रयागराजके अलग-अलग इलाकों में चार लोगों की, प्रतापगढ़ में तीन तो कौशाम्बी में एक बच्चे समेत तीन की, कन्नौज व उरई में दो लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई