उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि विभाग शिक्षकों को डरा-धमकाकर व दबाव बनाकर डिजिटल हाजिरी नहीं ले सकता। उनहोंने बताया कि पहले शिक्षकों से वार्ता कर मांगों पर विभाग विचार करे उसके बाद ही शिक्षक ऑनलाइन हाज़री को तैयार होंगे। कुछ जिलों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षकों का वेतन रोकने व शिक्षकों के ़िखला़फ कार्यवाही का डर दिखाया जा रहा है जो उचित नहीं है। वहीं शिक्षक, शिक्षा मितर एवं अनुदेशकों के संगठनों का संयुक्त संगठन संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सात सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग दोहराते हुए इस मामले में किसी भी दशा में झुकने के प्रति आगाह किया है।
172
previous post