लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल उपस्थिति को लेकर चल रहे शिक्षकों के विरोध के बीच बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को सुलझाने की पहल की। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम को बुलाकर बात की। शिक्षक संगठनों से बातचीत करके इस मुद्दे को सुलझाने को कहा है।
सीएम ने कहा कि सख्ती से पहले शिक्षकों से वार्ता कर उन्हें सहमत करने का प्रयास किया जाए। व्यवस्था
को सुगम बनाया जाए। इसके बाद फैसला हुआ कि शिक्षा विभाग के अ धिकारी शुक्रवार से फील्ड में उतरकर शिक्षकों को राजी करेंगे। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में आठ जुलाई से डिजिटल उपस्थिति की शुरुआत हुई है। शिक्षक संगठन
प्रदर्शन/ज्ञापन
रायबरेली में चौथे दिन शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन। -संवाद
इसका विरोध कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को चौथे दिन भी शिक्षक-कर्मचारियों ने डिजिटल उपस्थिति नहीं लगाई और जिलों में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। रार को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से वार्ता की। >> फील्ह में उतरेंगे अफसर : पेज 5