लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में नए सत्र में बच्चों के नामांकन चल रहे हैं। साथ ही बच्चों को प्रमोट कर अगली क्लास में भी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इसे देखते हुए विभाग ने स्टूडेंट प्रोफाइल मॉड्यूल के तहत यू-डायस पोर्टल पर पदोन्नत छात्रों के विवरण में प्रोग्रेशन स्टेटस, प्राप्त प्रतिशत, उपस्थिति आदि को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को 15 दिन के अंदर इस प्रक्रिया को पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं।
178