उपर्युक्त विषय की ओर आपका ध्यान आकर्षित कराते हुए कहना है कि शासन द्वारा सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति राजस्व ग्रामों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु की गयी है, किन्तु संज्ञान में आया है कि कतिपय सफाई कर्मचारियों द्वारा तैनाती के राजस्व ग्राम में कार्य न करते हुए अन्य स्थानों पर कार्य किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में समय-समय पर आपको जॉब चार्ट के अनुसार सफाई कर्मचारियों से कार्य लिये जाने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है। इसके अतिरिक्त शासन के पत्र संख्या-1689/33-1-2020 दिनांक 29.07.2020 व शासन के पत्र संख्या-4054 (1) /33-1-2020-1689/2020 दिनांक 11.12.2020 जिसकी प्रति आपको भी पृष्ठांकित है के अन्तर्गत भी यह निर्देश दिये गये थे कि प्रत्येक सफाई कर्मी की तैनाती राजस्व ग्राम में ही सुनिश्चित की जाए। यदि वे किसी अन्य स्थान पर नियोजित होगें तो इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व जिला पंचायत राज अधिकारी का होगा। दिनांक 02.07.2024 को अपर मुख्य सचिव, महोदय, पंचायतीराज विभाग उ०प्र० शासन द्वारा उक्त का कड़ाई से अनुपालन हेतु निर्देश दिये गये है।
अतः आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि शासन के उपरोक्त आदेशों का कढ़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही राजस्व ग्रामों के बाहर यदि कोई सफाई कर्मचारी कार्य कर रहा है तो उसको राजस्व ग्रामों में सफाई करने हेतु निर्देशित करें एवं सफाई कर्मचारी के वेतन का भुगतान नियमानुसार सम्बन्धित राजस्व ग्राम में उपस्थिति के आधार पर ही किया जाए