झांसी। बृहस्पतिवार को मंडलायुक्त र बिमल कुमार दुबे कमिश्नरी स्थित विभिन्न इ कार्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां र कई अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालय में नहीं मिले। इसके बाद, ■ मंडलायुक्त ने सभी का वेतन रोकने के ■ निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी कार्यालयों – में शत-प्रतिशत उपस्थिति होने पर ही वेतन दिए जाने का निर्देश किया।
मंडलायुक्त ने संयुक्त विकास आयुक्त, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत), पेंशन, संभागीय खाद्य नियंत्रक, उपायुक्त (खाद्य), संभागीय वरिष्ठ लेखाधिकारी (खाद्य), जिला बचत अधिकारी, उपनिदेशक बचत, उपनिदेशक (अर्थ एवं संख्या), उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण, उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण, उप निदेशक सिंचाई एवं जल संसाधन एवं भूमि संरक्षण, सिचाई एवं जल संसाधन कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आयुक्त ने
गैरहाजिर कर्मियों का कटेगा वेतन : कमिश्नर
उपस्थिति पत्रिका का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही कार्यालय में उपस्थित अभिलेख एवं विभिन्न पत्रावलियों की रखरखाव एवं प्रबंधन संबंधी जानकारी पटल सहायकों से प्राप्त की।
निरीक्षण में संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय में पांच, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) में पांच, पेंशन कार्यालय में एक, संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय में आठ, उपायुक्त (खाद्य) कार्यालय में अधिकारी सहित चार कर्मचारी, सम्भागीय वरिष्ठ लेखाधिकारी (खाद्य) कार्यालय में तीन, उपनिदेशक बचत कार्यालय में तीन, उप निदेशक सिंचाई एवं जल संसाधन कार्यालय में छह और भूमि संरक्षण, सिचाई एवं जल संसाधन कार्यालय के दस कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। संवाद