मांडा। परिषदीय विद्यालय कंदवा में तैनात प्रधानाध्यापक के साथ विद्यालय परिसर में घुसकर मारपीट की गई। घटना से नाराज पीड़ित प्रधानाध्यापक के साथ साथी शिक्षकों ने थाने के गेट पर खड़े होकर विरोध जताया और तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

- बीएसए की बिना अनुमति जनपद के विकास खण्ड में संगठन ब्लॉक मंत्री के आदेश से 80% विद्यालय बंद
- समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता, BEO, DCs , SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-
- समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता,BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-
- Primary ka master: प्रदेश स्तरीय शिक्षा विभाग की टीम ने जिले के कई स्कूलों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
- प्रेस नोट :- 01 मई 2025 को अपनी माँगों को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक देंगे बी०एस०ए० कार्यालय पर धरना
संविलियन विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक बैजनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार दोपहर वह कक्षा पांच के छात्रों को पढ़ा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार छह आरोपी लाठी-डंडे से लैस होकर स्कूल परिसर में पहुंचे और गालियां देने लगे। मना करने पर आरोपी उसे कक्षा से बाहर
घसीट ले आए और मारपीट की। किसी तरफ शिक्षक ने कार्यालय में घुसकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। आरोप है कि एक आरोपी का बेटा स्कूल में पढ़ता है। कुछ दिन पहले दरवाजे की चपेट में आने से छात्र के हाथ में चोट लग गई थी। जिस पर आरोपी ने पहले भी स्कूल पहुंचकर अभद्रता की थी।
मंगलवार को हुई घटना के बारे में जब शिक्षक संघ को हुई तो अध्यक्ष अमरेश प्रताप सिंह, मंत्री मनोज सिंह, अभिनव प्रताप सिंह, अमरेश चंद्र सिंह, अभयराज पटेल, निसार अहमद, वीरेंद्र मिश्रा, आशीष सिंह उनके पास पहुंचे। इसके बाद थाने के गेट पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया