मांडा। परिषदीय विद्यालय कंदवा में तैनात प्रधानाध्यापक के साथ विद्यालय परिसर में घुसकर मारपीट की गई। घटना से नाराज पीड़ित प्रधानाध्यापक के साथ साथी शिक्षकों ने थाने के गेट पर खड़े होकर विरोध जताया और तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
- सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 📡
- परिषदीय शिक्षक समेत अनुपस्थित 21 अनुदेशक,शिक्षामित्रों को नो वर्क नो पे
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों की अवकाश तालिका जारी, चार अवकाश का नुकसान
- शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने तथा आगामी प्राथमिकताओं के संबंध में अभिमुखीकरण हेतु 27 दिसम्बर को आयोजित होगा यूट्यूब सेशन
- कहीं गुजर न जाए तबादलों का ये भी मौसम, तबादले की आस लगाए बैठे बेसिक शिक्षकों को डर
संविलियन विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक बैजनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार दोपहर वह कक्षा पांच के छात्रों को पढ़ा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार छह आरोपी लाठी-डंडे से लैस होकर स्कूल परिसर में पहुंचे और गालियां देने लगे। मना करने पर आरोपी उसे कक्षा से बाहर
घसीट ले आए और मारपीट की। किसी तरफ शिक्षक ने कार्यालय में घुसकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। आरोप है कि एक आरोपी का बेटा स्कूल में पढ़ता है। कुछ दिन पहले दरवाजे की चपेट में आने से छात्र के हाथ में चोट लग गई थी। जिस पर आरोपी ने पहले भी स्कूल पहुंचकर अभद्रता की थी।
मंगलवार को हुई घटना के बारे में जब शिक्षक संघ को हुई तो अध्यक्ष अमरेश प्रताप सिंह, मंत्री मनोज सिंह, अभिनव प्रताप सिंह, अमरेश चंद्र सिंह, अभयराज पटेल, निसार अहमद, वीरेंद्र मिश्रा, आशीष सिंह उनके पास पहुंचे। इसके बाद थाने के गेट पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया