लोकसभा अध्यक्ष
ओम बिरला ने सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सभी परीक्षाओं पर सवाल उठाने पर कहा कि यह सही नहीं है। यदि देश में सभी परीक्षाओं के बारे में सवाल उठाए जाते हैं, तो उनमें उत्तीर्ण होने वाले बच्चों के भविष्य, भारतीय शिक्षा प्रणाली और दुनिया भर में भारत की शिक्षा प्रणाली के बारे में धारणा पर असर पड़ेगा। जो चिंता का विषय है।
बिरला ने सभी सांसदों को नसीहत दी कि सदस्यों को बेहतर परीक्षा प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता पर चर्चा करनी चाहिए। इस मुद्दे पर रचनात्मक चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीबीआई परीक्षा पेपर लीक के मुद्दे की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले को देख
रहा है। बिरला ने कहा कि सभी को पता है कि देश में अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दलों की सरकारें हैं।
बिरला ने नेता प्रतिपक्ष को इंगित करते हुए कहा कि आपके दल की सरकार भी है। वहां भी कई बार प्रश्न पत्र लीक हुए और परीक्षाओं पर प्रश्न उठे है। हम यहां चिंता के लिए बैठे हैं। भविष्य में हमारे विद्यार्थियों के भविष्य पर कोई सवाल न उठे। इसलिए सिस्टम को सुधारने पर चर्चा की जाए। उन्होंने कहा कि सदन केवल आरोप-प्रत्यारोप के लिए नहीं है।