➡️ 30 June 2024 की छात्र सख्या समायोजन का आधार बनेगा जिसमे कक्षा 05 व कक्षा 08 की छात्र संख्या शामिल रहेगी वास्तविक छात्र संख्या udise पोर्टल से सेशन 2024 2025 चुनकर प्राप्त कर सकते है,,।।।
➡️ कम्पोजिट स्कूल में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक में अलग अलग सरप्लस चिन्हित किये जायेंगे,,।।।
➡️ समायोजन का आधार जिले की सेवावधि मानी जायेगी न कि विद्यालय स्तर की,,।।।
➡️ 25 विद्यालय का विकल्प जिला स्तर का होगा न कि ब्लॉक स्तर का,,।।।
➡️ मॉडल प्राइमरी स्कूल में भी सामान्य प्राइमरी स्कूल की तरह समायोजन होगा,,।।।
➡️ अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन प्रक्रिया की कार्यवाही उ०प्र० बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली-1981 (अद्यतन संशोधित) एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना 2010 एवं 2014 में निहित प्राविधानों के अधीन नियमानुसार की जायेगी,,।।।
➡️ उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक ही विषय के दो अध्यापक कार्यरत होने की दशा में सेवावधि के आधार पर कनिष्ठ अध्यापक को अधिक मानते हुए अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण / समायोजन की कार्यवाही की जायेगी,,।।।
Exclusive🚩
- समस्त परिषदीय शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों का GPF बैलेंस मानव सम्पदा पोर्टल पर अपलोड किए जाने के सम्बन्ध में।
- Basic Shiksha: 26 दिसम्बर, 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन) शिक्षकों समेत इन सभी कर्मचारियों/अधिकारियो की उपस्थिति अनिवार्य
- Primary ka master: BSA के उत्पीड़न/अत्याचार और तानाशाही के विरुद्ध आमरण अनशन पर बैठे BSA कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
- छात्र-छात्राओं के समग्र प्रगति (रिपोर्ट कार्ड) तथा परीक्षा संबंधी प्राप्तांक का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जाने विषयक
- मानव सम्पदा पोर्टल के नवविकसित मॉड्यूल्स के सम्बन्ध में live यूट्यूब सेशन, देखें और समझें क्या हैं नए अपडेट