इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका पर लगाया समायोजन स्टे
समायोजन केस अपडेट
सुनवाई पक्ष में
कोर्ट गलत तरीके से जल्दबाजी में हो रही प्रक्रिया से नाराज़ ।
चारों रेस्पोंडेंट से पर्सनल एफिडेविट मांगा ।
अगली तारीख 8 अगस्त संभावित ।
तब तक किसी का स्थानांतरण न होगा।
एडवोकेट नवीन शर्मा जी की जोरदार बहस ।
आज नवीन शर्मा जी की जोरदार बहस और आर्गुमेंट से नेक्स्ट डेट तक समायोजन पर स्टे…..
अगली डेट पर चीफ सेक्रेटरी, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, और सचिव बेसिक से मांगा गया पर्सनल एफिडेविट….
आपका
सुधेश पाण्डेय
इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा आज पुनः सरप्लस शिक्षकों के समायोजन के विरुद्ध दाखिल याचिका की सुनवाई करते बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि एक ओर आपने न्यायालय में स्टेटमेंट दिया है कि आप संशोधित शासनादेश/नीति जारी करेंगे और लेकिन इसके उलट आपने प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए एक सप्ताह में में पूर्ण करने का सर्कुलर जारी कर दिया है । इस विरोधाभास पर राज्य सरकार व विभाग से पर्सनल एफिडेविट मांगते हुए याचिका को 8 अगस्त की फ्रेश लिस्ट में लगाने का आदेश दिया है, और विभाग को 8 अगस्त तक समायोजन पर आगे न बढ़ने को कहा है।
साभार: श्रीमान बहादुर सिंह भईया अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद
अम्बरीश तिवारी
9919967474

- अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) अब पोर्टल से, देखें
- स्कूल में शराब पीने वाले 2 शिक्षकों को किया निलंबित, देखें विडियो
- 🚆RRB NTPC (Graduate) Exam Date Out , देखें
- CBSE board result : 12वीं के नतीजे घोषित, देखें
- बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण के सत्यापन की सुस्ती पर नाराज