लखनऊ, । बच्चों के आधार का अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेट कराए जाने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने एक अनोखी पहल की है। इसके तहत प्रदेश भर के पांच वर्ष व 15 वर्ष के बाद जिन बच्चों का अनिवार्य आधार अपडेट नहीं हुआ है, वह नजदीकी आधार केन्द्र से अपना आधार अपडेट कराकर यूआईडीएआई की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इनाम जीत सकते हैं।
डीडीजी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों का पांच व 15 वर्ष के बाद आधार अपडेट करवाना अनिवार्य होता है। लेकिन लोग अक्सर यह भूल जाते हैं। इसे बढ़ावा देने के लिए आधार अपडेट कराने वाले बच्चों की चित्रकारी, जिंगल व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बच्चे ए-फोर आकार के पेपर पर मेरा आधार, मेरी पहचान विषय पर चित्र व जिंगल व निबंध लिखकर, पीडीएफ [email protected] पर ई-मेल या 8004913799 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। बच्चे डाक से भी भेज सकते हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। पेपर के पीछे नाम, आयु, पता, मोबाईल नंबर, अभिभावक का नाम और अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेट कराने के बाद प्राप्त रसीद पर अंकित नामांकन संख्या, तिथि और समय लिखना होगा। प्रतियोगिता चार आयु वर्ग में होगी।