लखनऊ: प्रदेश के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए ऑनलाइन क्लास संचालित की जाएंगी। विद्यार्थियों को कैंपस में उपस्थित नहीं होना है जबकि शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में प्राचार्य और कुलपति निर्णय लेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने बृहस्पतिवार को इसका शासनादेश जारी किया।
प्रदेश के महाविद्यालयों विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में आयोजित की जा रही परीक्षाएं और प्रयोग परीक्षा 15 मई तक स्थगित रहेंगी। जबकि पाठ्यक्रम से संबंधित कक्षाएं और शिक्षण कार्य ऑनलाइन संचालित किए जाएंगे। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं होगी। वहीं शिक्षकों की उपस्थिति संबंध में प्राचार्य और कुलपति निर्णय लेंगे।