प्रयागराज :प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती सहित कुछ और मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पहुंचे प्रतियोगियों ने उप सचिव शिवजी मालवीय और नवल किशोर को संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया। उप सचिवों ने आश्वासन दिया कि वर्ष के अंत तक विज्ञापित पदों की परीक्षा कराई जा सकती है। प्रतियोगियों की मांग पर यह भी भरोसा दिया कि जल्द ही आयोग को नियमित अध्यक्ष मिल सकते हैं।
युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवायी में पहुंचे प्रतियोगियों ने
टीजीटी-पीजीटी के विज्ञापन-2022 में 25 हजार और रिक्त पदों को शामिल करने की मांग रखी। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इस पर निर्णय शासन स्तर पर ही लिया जा सकता है। साथ ही यह जरूर कहा कि शासन के निर्देश के अनुरूप रिक्त पदों को भरने के लिए लंबित भतियों को पूरा करने के उपरांत नई प्रक्रिया शरू होगी। ज्ञापन में परीक्षा कैलेंडर जारी किए जाने, प्राथमिक विद्यालयों, तकनीकी संवर्ग व अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों को तत्काल विज्ञापित करने की मांग की गई है।
अजय गौतम, प्रेम शंकर पटेल, उदय सिंह, अर्जुन कुमार, प्रभाकर सिंह आदि मौजूद रहे।