वाराणसी: बेसिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित विद्यालय यू डायस कोड आवंटन करने के निर्देश दिए हैं पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है।
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 6 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाती है। इसकी आड़ में कई अमान्य स्कूल संचालित हो रहे हैं। जिससे सैकड़ों बच्चों का भविष्य दांव पर लग जाता है। इसी के दृष्टिगत मान विद्यालयों की यू डायस कोड जारी किए जा रहे हैं। जैसे ही शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर यू डायस वोट डालेंगे विद्यालय की सभी जानकारी सामने आ जाएगी। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि यू डायस कोड के लिए ब्लॉक बार आवेदन के निर्देश दिए गए थे। अभी तक जिन्होंने आवेदन नहीं किए हैं उन्हें तत्काल में आवेदन करने को कहा गया है।