बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से समायोजन की सूची जारी कर दी गई है। इसमें नगर के तीन और ग्रामीण क्षेत्र के 319 शिक्षक सरप्लस दर्शाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के 299 सहायक अध्यापक और 20 सरप्लस प्रधानाध्यापकों को ग्रामीण क्षेत्र के 303 विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा।
सूची जारी होने के बाद इसका विरोध भी शुरू हो चुका है। शिक्षक नेता जितेंद्र गंगवार ने बताया कि सूची में गड़बड़ी लग रही है। ऐसे विद्यालय भी जिले में है, जिनमें बच्चे कम हैं और शिक्षक अधिक हैं। उनका नाम सूची में नहीं दिया गया है। उदाहरण के तौर पर फरीदापुर इनायत खां विद्यालय में 58 बच्चों के सापेक्ष चार शिक्षक हैं, लेकिन सूची में इनका नाम नहीं है।
कहा कि कुछ कंपोजिट स्कूलों में दो-दो प्रधानाचार्य हैं। उन्हें भी सूची से अलग रखा गया है। शिक्षकों का कहना है कि 69,000 शिक्षक भर्ती का प्रकरण निपटने तक समायोजन पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है, क्योंकि सरप्लस वाले शिक्षक इसी भर्ती से हो सकते हैं। विभाग की ओर से शिक्षकों से आपत्ति मांगी गई हैं।
- नई टैक्स व्यवस्था v पुरानी टैक्स व्यवस्था
- New Tax Regime Calculator 2024-25 अब ₹7.80 लाख तक पर नहीं लगेगा टैक्स! समझिए Zero Tax का कैलकुलेशन
- छठे वेतन आयोग में महँगाई भत्ता 2006 से 2016 तक 10 वर्षों में 125% बढ़ गया था और सातवें में 9 साल मैं abhi तक मात्र 53% ही बढ़ा है 👇
- कुशीनगर जनपद के डीआईओएस बने श्री श्रवण कुमार
- ज्वाइनिंग लेटर मिलने के एक दिन बाद ही शिक्षिका रिटायर